Maharajganj

सांसद खेल स्पर्धाःखिलाड़ियो ने दिखाई प्रतिभा,दावपेंच की जोर आजमाइश देख दर्शक हुए रोमांचित

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो: - सासंद खेल स्पर्धा के विधानसभा स्तर प्रतियोगिता मे युवा खिलाड़ियों ने मैदान पर अपने प्रतिभा की चमक बिखेरी।खराब मौसम भी खिलाड़ियों के उत्साह को कम न कर सका।स्पर्धा के दूसरे दिन खेल मैदान पर दाव पेंच की जोर आजमाइश देख दर्शक मुग्ध हो गये।स्पर्धा के दूसरे दिन उपजिलाधिकारी सदर राकेश कुमार ने कबड्डी फाइनल मैच मे खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त किया।स्पर्धा के विजेता खिलाड़ियों को जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में  खेलने का मौका मिला जबकि प्रतिभाग करने वाले खिड़कियों को प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया।
सासंद खेल स्पर्धा के दूसरे दिन पुरुष वर्ग के कबड्डी खो- खो बालीबाल, गोलाक्षेपण व लम्बीकूद का फाइनल मैच का आयोजन हुआ।स्पर्धा के दूसरे दिन सर्वप्रथम खो- खो का फाइनल खेला गया जिसमे आरके सनसाइन एकेडमी ने प्रिंस चैनपुर को 6-5से हराया।स्पर्धा में कबड्डी का पहला सेमीफाइनल बारुद गबडुआ व महराजगंज टाइगर्स के बीच खेला गया जिसमे महराजगंज टाइगर्स ने 27-14के अंतर से जीत दर्ज कर फाइल मे प्रवेश किया।कबड्डी का दूसरा सेमीफाइनल अम्बेडकर पिपरा कल्याण व डीएनआईसी चौक के बीच हुआ।जिसमे डीएन आईसी चौक ने 20-3से जीत दर्ज की।कबड्डी फाइनल का मैच डीएनआईसी चौक व महराजगंज टाइगर्स के बीच हुआ।महराजगंज टाइगर्स ने 19-8के अंतर से मुकाबला जीत कर विजेता बना जबकि डीएनआईसी चौक उपविजेता रहा।लम्बीकूद में शुभम शर्मा विजता व शिवम प्रजापति उपविजेता रहे।ऊंचीकूद में निकेश यादव विजेता व शेषमणि उपविजेता बने।गोलाक्षेपण मे विपिन मौर्य विजेता व आफताब आलम उपविजेता रहे।बालीबाल का फाइनल इस्लामिक क्लब गबडुआ व उस्मानी क्लब के बीच खेला गया।रोमाचक मैच मे फर्स्ट हाफ में इस्लामिक क्लब गबडुआ बढत पर रही लेकिन उस्मानी क्लब ने वापसी किया।आखिरकार मुकाबले को इस्लामिक क्लब गबडुआ ने11-18से जीत लिया।इस दौरान खेल संयोजक विन्ध्यवासिनी सिंह सहसंयोजक राजीव द्विवेदी, अश्विनी पटेल, डा टीएन गोपाल, बीएन सिंह, अनिरुद्ध निराला अखिलेश पाठक ,रामबचन यादव, शैलेष पटेल ,पंकज मौर्य रितेश केसरवानी अजय श्रीवास्तव, अविनाश चौधरी राजेश धारिया मुकेश कुमार अंनत यादव ,रवि यादव विवेक कुशवाहा आदि आयोजक व निर्णायक समिति के सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल